राइटिंग कंपीटीशन में पलक-रुद्रांश फर्स्ट

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा अपर में शनिवार को राइटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि संस्था के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा रहे। इस मौके पर स्कूल की संस्थापिका चंचला देवी, निदेशक राजिंद्र शर्मा सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि नरेंद्र शर्मा ने कहा कि लेखन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम से जहां बच्चों का लेखन कौशल संवरता है, साथ ही उनमें प्रतियोगिता, संर्पण, सहयोग व अनुशासन जैसे गुण पैदा होने से उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा सेक्शन में पलक, रुद्रांश और नमन पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। सेक्शन बी में प्रज्ञानश, शिवांश और युवराज द्वितीय, सेक्शन बी से आशीष, सुनैना, धीरज, तृतीय कक्षा ए से काशवी, अनमोल एवं मुस्कान, जबकि तृत्तीय बी सेक्शन से नमन, अवंतिका एवं पलक, चतुर्थ कक्षा ए से आश्मी, नंदिनी व मुस्कान जबकि बी में तुषार, श्रुति जैस्था, पांचवीं कक्षा ए में शिवांगी, जाह्नवी और इशांत, जबकि बी में प्राची, कृतिका एवं महदीप, छठी कक्षा ए में मुस्कान, महक व शिवम और सातवीं कक्षा में महक, विशाखा एवं प्रथम, आठवीं कक्षा में सार्थक क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App