रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

सुबाथू – सुबाथू में गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा सुबाथू द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। गुरु सिंह सभा सुबाथू के सचिव परमजीत सिंह ने बताया कि भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से पंज प्यारों की अगवाई में आरंभ हुआ और चौक बाजार से होते हुए अप्पर बाजार, बस स्टैंड, आढ़त बाजार, कश्मीरी मोहल्ला व लोअर बाजार से होते हुए वापस गुरुद्वारा परिसर पहंुचा, जिसमें स्थानीय रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया व नेरचौक मंडी से आई गतखा पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को हतप्रभ कर दिया और बरास बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों व सनातन धर्म सभा सुबाथू ने भी स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया। गुरु सिंह सभा सुबाथू के प्रधान रंजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App