राजधानी में चौथे दिन भी बिजली नहीं

By: Jan 10th, 2017 12:01 am

शिमला – चौथे दिन भी राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बिजली नहीं आ सकी। स्थिति गंभीर बनी हुई है और आम आदमी बुरी तरह से परेशान है। राजधानी शिमला में 33केवी ट्रांसमिशन लाइन की बहाली को बिजली बोर्ड का पूरा अमला जुटा हुआ है, बावजूद इसके कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। सोमवार को शिमला में बोर्ड के चीफ इंजीनियर समेत एसई, एक्सईएन व दूसरे अधिकारी 33केवी लाइन को चालू करने में जुटे रहे, लेकिन शाम तक इसे री-स्टोर नहीं किया जा सका। उधर, ऊपरी शिमला के कई इलाकों में भी बत्ती नहीं आई। यहां पर चौपाल सबसे बुरी तरह से प्रभावित है, जहां की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। राजधानी शिमला में 11केवी लाइनों को तो लगभग दुरुस्त कर दिया गया है, परंतु 33 केवी लाइन जब तक चालू नहीं होती, तब तक यहां सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App