राजधानी में डीसी आफिस के बाहर सीटू का धरना

By: Jan 4th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला — सीटू केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर लोकल कमेटी ने मंगलवार को डीसी आफिस के बाहर नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। सीटू ने मांग की है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों को तंग करना बंद किया जाए। सीटू ने मांग की है कि स्विस बैंकों में जमा काले धन वालों की सूची सार्वजनिक की जाए और बेनामी संपत्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीटू जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी निर्णय से लगभग 120 लोगों की जान जा चुकी है। खून पसीने से कमाए हुए पैसे को निकालने की पूर्ण इजाजत जनता को नहीं है। किसानों को फसल उगाने तक के लिए पैस नहीं दिए गए। नोटबंदी के कारण खुदरा व्यापार 50 प्रतिशत घटा है। इसके कारण उद्योगों में पहले से चल रही मंदी और गंभीर हो गई है, जिसके कारण देश में लाखों मजदूरों की छंटनी हुई है। यह गरीब जनता पर अघोषित आर्थिक एमर्जेंसी है इससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि काले धन पर कार्रवाई का दिखावा करके गरीबों को तंग किया गया व अब 50 दिन की मोहलत मांगने वाले प्रधानमंत्री मोदी को जनता को जवाब देना चाहिए। सीटू ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि अगर वह काले धन पर गंभीर है, तो स्विस बैंक में जमा काले धन व बेनामी संपत्ति रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। प्रदर्शन में सीटू राज्य महासचिव पे्रम गौतम, राज्य सचिव विजेंद्र मेहरा, बाबू राम, हिमी देवी, किशोरी ढटवालिया, विनोद विरसांटा, बालक राम, पवन, जगदीश, सन्नी, विक्रम, उमा, बबलू, दलीप, मदन, रीता ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App