राज्यपाल की राष्ट्रपति से वीडियो कान्फ्रेंसिंग

By: Jan 6th, 2017 12:04 am

NEWSशिमला— राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन और राज्यपालों व ले. गवर्नर्ज के बीच आयोजित डिजिटल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भाग लिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के सभी राज्यपालों व केंद्र शासित राज्यों के ले. गवर्नर्ज को संबोधित किया और कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया। आचार्य देवव्रत ने देश के राजभवनों को वीडियो कान्फ्रेंस की सुविधा के माध्यम से राष्ट्रपति भवन से जोड़े जाने की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्यपाल उन विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों को राष्ट्रपति के साथ उठा सकेंगे, जिनमें तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता रहती है। इस कदम से सूचना के आदान-प्रदान में तेजी आएगी, जिससे कार्य दक्षता बढ़ेगी। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रपति भविष्य में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से राज्यपालों के साथ और विचार-विमर्श करेंगे और मार्गदर्शन देंगे। राजभवन और एनआईसी के अधिकारी भी इस अवसर पर राजभवन में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App