राज्यपाल ने नवाजे 150 मेधावी छात्र

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को राजभवन में सतलुज जल विद्युत निगम फाउंडेशन तथा हिमकॉन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश के 150 मेधावी विद्यार्थियों को ‘एसजेवीएन रजत जयंती मेधावी छात्रवृत्ति पुरस्कार’ प्रदान किए। उन्होंने छात्रवृत्तियों के लिए चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रत्येक को 24 हजार रुपए के चेक प्रदान किए। यह राशि इन विद्यार्थियों को डिग्री अथवा डिप्लोमा कोर्स पूरा करने तक प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में आचार्य देवव्रत ने प्रदेश के परियोजना क्षेत्रों में  ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय वाटर कंजरवेशन स्कीम’ शुरू करने के लिए एसजेवीएन की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस अभियान की शुरुआत पानी के संरक्षण के लिए की है।  इस दौरान महाप्रबंधक एके मुखर्जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इससे पूर्व, निदेशक कार्मिक नंद लाल शर्मा ने इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App