रात को जोखिम भरा सफर

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

मनाली —  मनाली और लाहुल के पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम बुधवार को दिन भर जारी रहा। मनाली घाटी में दिन को हल्की बारिश हुई तथा बर्फ के फाहे भी गिरे। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से घाटी में ठिठुरन भरी ठंड का प्रकोप जारी है। बता दें कि रात को पारा माइनस होने से सड़कों में पानी जमा रहा है। इन दिनों मनाली में रात को सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है। बुधवार दोपहर को बड़ी बसें भी मनाली बस स्टेंड पर पहुंच गई, जिससे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। गौर हो कि बर्फबारी के चलते शनिवार शाम से बड़ी बसें पतलीकूहल से उपर नहीं आ रही थी, जिसके कारण पर्यटकों को भारी भरकम किराया देकर छोटे वाहनों में सफर करना पड़ा। रात को पारा लुढ़कने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है, साथ ही लोगों के घरों में नल भी जाम हो रहे हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ गई हैं। बुधवार को रोहतांग सहित लाहुल व कुल्लू-मनाली के समस्त उंचाई वाले क्षेत्रों में दिन भर रूक-रूक कर बर्फबारी होती रही। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से घाटी के पर्यटन व्यवसायी और बागबान खुश हो उठे हैं। मनाली में इस बार अधिक बर्फबारी होने से लकड़ी की खपत भी बढ़ गई है। ग्रामीण पन्ना लाल और डोले राज का कहना है कि इस बार लकड़ी की खपत बढ़ गई है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में केलांग सबसे ठंडा रहा। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.5 रहा, जबकि मनाली में माइनस चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों में मौसम में ठहराव होगा, लेकिन 22 जनवरी के बाद फिर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदान क्षेत्रों में बारिश का संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App