रामपुर कालेज मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ 15 से

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रामपुर कालेज मैदान में 15 जनवरी से चौकों और छक्कों की बरसात होगी। ब्लैक ब्वायज स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित छठी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में रामपुर उपमंडल सहित शिमला, कुल्लू और किन्नौर जिला से आई करीब 70 टीमें भाग लेंगी। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मंगलवार को ब्लैक ब्वायज स्पोर्ट्स क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। क्लब के अध्यक्ष दयाल कायथ ने की। बैठक में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि रामपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। 14 जनवरी को क्लब कालेज मैदान और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान छेड़ेगा। क्लब के सचिव यशवंत शर्मा ने कहा कि इस वर्ष प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रथम पुरस्कार और उपविजेता को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी इनाम स्वरूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि सीरीज, बेस्ट बॉलर, बैट्समैन, फील्डर और कीपर को इनाम से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रामपुर उपमंडल के सराहन, ज्यूरी, ननखड़ी, कोटगढ़, कुमारसैन सहित किन्नौर और कुल्लू जिला से आई टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल नेगी, दुर्गा प्रसाद, रविंद्र नेगी, तिलक राज, विमल चौहान, मनमोहन रोल्टा, शीट्टू, करन जिष्टू, बॉबी मेहता, भवानी, अनीश चौहान, अमित रस्तोगी, विशाल मेहता, राजीव सोनी, रामपाल शर्मा, गौरव नेगी, सोनू व साहिल वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App