रायपुर ने चूमी कबड्डी ट्रॉफी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

संतोषगढ़ —  क्षेत्र के गांव सनोली माजरा में शहीद भगत सिंह को समर्पित नेहरू  युवक मंडल सनोली मजारा के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय खेल मेला संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य सत्तपाल रायजादा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन हेतु 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। तीन दिन तक चली खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में रायपुर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि  चंडीगढ़ की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा कश्ती प्रतियोगिता में ऊना के गौरव वर्मा कुश्ती विजेता रहे, जबकि करुण नंगल उपविजेता रहे। मुख्यातिथि सतपाल रायजादा ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने क प्रेरणा दी।  इस अवसर पर विजेता व उपविजेता रहे खिलाडि़यों को पुरस्कार से नवाजा गया। सतपाल सिंह रायजादा ने खेलों के आयोजन की सराहना की। उन्होंने युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस रही है, जिसे हम सभी को बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि खेलों से  व्यक्ति का शारीरिक व मानिसक विकास होता है। इसलिए हमें किसी न किसी खेल स्पर्धा में अवश्य भाग लेना चाहिए। श्री रायजादा ने भविष्य में भी इस तरह के खेल मेलों के आयोजन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ी अनुशासन भी सीखते हैं। इस अवसर पर मजारा के पूर्व प्रधान जुझार सिंह, सनोली के पूर्व प्रधान रोनकी लाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऊना के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, प्रवक्ता वरुण पुरी, मैहतपुर शहरी इकाई के अध्यक्ष सोमनाथ, किसान सैल के जिलाध्यक्ष रोहित भारद्वाज, वीनेवाल के प्रधान जसवीर कौर, अमरजीत, भाग सिंह, सौरव रतन भानु, कमल सिंह, अरुण, रवि कुमार, परमिंद्र सिंह, गौरव, सुच्चा सिंह, राम सिंह, बलविंद्र सिंह व अनिल रुद्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App