राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल को 79 मेडल

By: Jan 22nd, 2017 12:06 am

प्रदेश की टीम ने 26 गोल्ड; 24 सिल्वर, 29 कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

NEWSघुमारवीं— दिल्ली के ताल कटोरा में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल का डंका बजा है। सूबे के खिलाडि़यों ने चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन कर विरोधी टीमों के खिलाडि़यों को चित किया। सीनियर वर्ग में हिमाचल की टीम उपविजेता रही, जबकि, सब-जूनियर वर्ग में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जूनियर वर्ग के खिलाडि़यों ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर कई मेडल प्रदेश की झोली में डाले। इसमें अहम बात यह है कि नेशनल किक बॉक्सिंग की सीनियर वर्ग हिमाचल की टीम ने पहली बार दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की ओर से 96 खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 79 मेडल हासिल किए। इनमें हिमाचल टीम ने 26 गोल्ड, 24  सिल्वर तथा 29 कांस्य पदक हासिल किए। टीम के साथ मुख्य कोच मंडी से हरीओम, हंसराज, कुल्लू से रणवीर ठाकुर, बिलासपुर से मनोज पटियाल, उपेंद्र शर्मा, शिमला से विरेंद्र जगीठा, हरीश लाकटू व सोलन से सुनीता ग्रोवर उपस्थित रहे। नेशनल किक बॉक्सिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर टीम के खिलाडि़यों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। तकनीकी निदेशक किक बॉक्सिंग संघ हंसराज शर्मा, चेयरमैन तकनीकी समिति रणवीर ठाकुर, डा. अजय, एमडी व्यास अस्पताल रोशन लाल, प्रकाश पजियाला, मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल व रणजीत सिंह विक्की ने खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गोल्ड विजेता खिलाड़ी

तनिशा, पुष्कर, इश्कि, विवेक, तुलसी, हरसिमरन सिंह, कुसुम, प्रीतम, पर्व पठानिया, सुंदर, गोपाल, एकलव्या, अक्षय चौधरी, सूरज वशून, तनिशा, श्रेय गुलेरिया, सुकृति ठाकुर, राहुल शर्मा, तुलसी देवी, सुखविंद्र बैंस, शानवी शर्मा, विरेंद्र, आंचल पठानिया, भावना ठाकुर, मंजू ठाकुर व साक्षी ठाकुर।

इन खिलाडि़यों को मिली चांदी

मानसी ग्रोवर, शोभना, साक्षी ठाकुर, सूर्यांश राणा, यशवंत होटा, सुमित, भावना ठाकुर, अतुश भागटा, मंजू ठाकुर, प्रतीक शिंदे, लक्की ठाकुर, ईशान महाजन, दिक्षीन अबरोल, आशीष ठाकुर, रितिका बोध, अंजली मगर, हरसिमरन सिंह, प्रियंका ठाकुर, गीता, शगुन पटियाल, आर्यन वर्मा, प्रवल ठाकुर, विप्पन व श्रुति कश्यप।

कांस्य जीतने वाले खिलाड़ी

काव्यांश, प्रमोद सोनी, अंजलि, अभय गुलेरिया, आर्यन जंवाल, नैंशी शर्मा, अखिल, अजय ढिल्लो, श्रुति कश्यप, रवि, अखिल, इशिका, कुलदीप सिंह, अभय, राकेश , तरूण, तिलक, सागर वर्मा, आशीष, जगत राम, रवि कुमार, अजय, आशीष धुलिया, रणवीर राणा, सुखविंद्र बैंस, प्रमोद सोनी, अमन, नैंशी शर्मा व कोनाल जमालटा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App