रिटायरमेंट एज 60 साल करे सरकार

By: Jan 1st, 2017 12:01 am

पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ ने उठाई मांग

शिमला— लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ (मुख्यालय) ने सरकार से कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग की है। महासंघ के मुख्य सलाहकार प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार समय-समय पर कई कर्मचारियों और अधिकारियों को एक्सटेंशन या पुनर्रोजगार देती रही है। इससे अच्छा होगा कि सरकार सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल की जाए। उन्होंने कहा कि वैसे भी केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल है तो हिमाचल सरकार को भी इसे बढ़ाने में संकोच नहीं करना चाहिए। महासंघ ने गत दिनों हुई अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जेसीसी बैठक में लिए गए फैसलों पर संतोष जताते हुए कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों की मांगें सरकार के समक्ष रखने में कामयाब रहा है। बैठक के दौरान महासंघ, अधिकारियों और सरकार में बेहतर तालमेल देखने को मिला है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ के 17 सूत्री मांग पत्र को मुख्य एजेंडे में शामिल करने के लिए भी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का धन्यवाद किया है। श्री ठाकुर ने दो फीसदी महंगाई किस्त जारी करने को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही पांच फीसदी अंतरिम राहत जारी कर चुकी है। इसलिए यह केंद्र सरकार द्वारा जारी डीए किस्त के समान है। उन्होंने कहा कि बैठक में 4-9-14 को मंत्रिमंडल की बैठक में ले जाने का फैसला किया गया है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि कर्मचारियों को ये लाभ जरूर मिलेंगे। उन्होंने इस बैठक में कर्मचारियों के हितों में लिए गए फैसलों के लिए मुख्य सचिव वीसी फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) डा. श्रीकांत बाल्दी व (कार्मिक) तरुण श्रीधर और महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा तथा महासचिव गोपाल शर्मा का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App