रियल एस्टेट की समस्याओं का जल्द हो समाधान

By: Jan 25th, 2017 12:02 am

नेशनल रियल एस्टेट डिवेलपमेंट काउंसिल ने मुख्यमंत्री मनमोहन लाल से लगाई गुहार

चंडीगढ़— नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल नारेडको के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर रियल एस्टेट सेक्टर की समस्याओं के समाधान की अपील की। प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री खट्टर से कहा कि हरियाणा में रियल एस्टेट उद्योग काफी मुश्किल हालात का सामना कर रहा है और इससे राज्य का विकास भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अगर इन समस्याओं का समाधान हो जाए तो रियल एस्टेट उद्योग के साथ ही राज्य का विकास भी तेज होगा। इससे राज्य के साथ ही देश का विकास भी तेज होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नारेडको के सदस्यों की मांगों पर गौर करते हुए तुरंत राहत प्रदान की। उन्होंने फायर डिपार्टमेंट से गुरुग्राम और फरीदाबाद के बिल्डर्स को फायर डिपार्टमेंट से प्रोविजनल एनओसी देने का फैसला किया।  नारेडको के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि नारेडको ने मुख्यमंत्री खट्टर को बताया है कि बीते एक दशक में पहली बार हरियाणा में विकास का रुझान दिख रहा है और आपके प्रोत्साहन से इसमें और तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि डिवेलपर्स और कालोनाइजर्स के कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। हरियाणा का फायर विभाग लगातार बन चुके प्रोजेक्ट्स को सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद भी एनओसी या ओसी नहीं दे रहा है। वहीं इस प्रकार की देरी के चलते प्रधानमंत्री की सस्ते घरों के निर्माण की योजना को भी धक्का लग रहा है क्योंकि डिवेलपर्स नए प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। उनके पहले से बने प्रोजेक्ट्स ही इन कारणों से ठप पड़े हैं। हरियाणा सरकार ने 18 फरवरी, 2016 को माइग्रेशन नीति भी प्रस्तुत की थी लेकिन 11 महीनों में अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत लाइसेंस नहीं दिए हैं।  वहीं ज्वाइंट डिवेलपमेंट एग्रीमेंट पर स्टांप ड्यूटी समाप्त करने, इनवायरन मेंट क्लीयरेंस में तेजी, एमसी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स का आकलन, भवनों पर विज्ञापन नीति, लेबर सेस का उपयोग, बाहरी विकास कार्यों पर तेजी से काम करने, वाटर सप्लाई, सीवरेज, ड्रेनेज, ट्रीटमेंट प्लांट आदि संबंधी अपने मुद्दों को हरियाणा सरकार के समक्ष रखा गया है।  नारेडको ने कई अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि  मांगों पर पहल के आधार पर विचार कर जल्द समाधान किया जाएगा। नारेडको ने उम्मीद जताई है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App