रियूर स्कूल में धूल फांक रहे कम्प्यूटर

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

धर्मपुर – राजकीय उच्च पाठशाला रियूर में आईटी शिक्षक की तैनाती न होने से स्कूली बच्चे सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा से वंचित हैं। एक ओर जहां सूचना प्रौद्योगिकी का बड़ा महत्त्व है, वहीं बच्चे इस शिक्षा से महरूम हो रहे हैं। राजकीय उच्च पाठशाला रियूर को आईटी लैब के उपकरण विभाग ने भेज तो दिए पर इस पाठशाला में आईटी शिक्षक की तैनाती करना विभाग भूल गया है, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला के लिए दस कम्प्यूटर 2015-16 में भेजे गए हैं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आलम यह है कि बिना शिक्षक के कम्प्यूटर धूल फांक रहे हैं। विभाग ने उपकरण तो उपलब्ध करवा दिए, परंतु इनका बच्चों को बिना शिक्षक कोई लाभ नहीं है। राजकीय उच्च पाठशाला रियूर के एसएमसी प्रधान देसराज ठाकुर ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि छात्र हित में शीघ्र आईटी शिक्षक की तैनाती की जाए, ताकि बेकार पड़े कम्प्यूटरों से बच्चे सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि हाई स्कूलों में आईटी की पोस्ट नहीं होती, लेकिन अध्यापकों द्वारा बच्चों को आईटी की शिक्षा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App