रेणुका में 40 मिलीमीटर बारिश

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी—पर्यटन नगरी श्रीरेणुका समेत रेणुका क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि से जारी बारिश, ठंडी हवाओं तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तीन माह का ड्राई स्पैल खत्म हुआ। शनिवार को पर्यटन नगरी श्रीरेणुका में बारिश का दौर जारी रहा, वहीं खबर लिखे जाने तक 40 मिलीमीटर बारिश रेणुका में रिकार्ड की गई। लंबे समय के बाद हुई बारिश बर्फबारी ने तापमान में गिरावट आ गई है, वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान पर्यटन नगरी में 06 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गिरि व जलाल नदी में इस दौरान हल्का जल स्तर बढ़ गया है। गिरि बाता परियोजना के आवासीय अभियंता रणधीर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार से जारी बारिश से परियोजना में विद्युत उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ गया है, वहीं जल स्तर डिस्चार्ज में भी वृद्धि हुई है। उधर ड्राई स्पैल के खत्म होने से क्षेत्र के किसानों-बागबानों ने राहत की सांस लेते हुए रबी की फसल के लिए बारिश को संजीवनी बताया है। वहीं उपनिदेशक कृषि विभाग सिरमौर डा. कुलवंत का कहना है कि बारिश के चलते जिला में 28 हजार हेक्टैयर में की जाने वाली गेहूं की फसल को संजीवनी मिलने के साथ रबी की फसल को फायदा होगा। उधर अड्डा प्रभारी रेणुका पृथ्वी सिंह ने बताया कि लगातार बारिश तथा बर्फबारी से अंधेरी से आगे बसें नहीं जा पा रही है । अग्रणी किसान मस्तराम ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार से जारी बारिश से पशुचारा, गेहूं, जौं, मसरी, लहसून की खेती के लिए बारिश की सख्त जरूरत थी जोकि अब पूरी होगी। उन्होंने बताया कि ड्राई स्पैल से पशुचारा पत्ती भी धूल होने के कारण नहीं खा पा रहे थे। मौसम की इस करवट ने पर्यटन नगरी रेणुका में पर्यटकों को अब व्हाईट चादर क्षेत्र की ओर आकर्षित कर दिया है। जिला सिरमौर के हिल स्टेशन हरिपुरधार की ओर पर्यटक ताजा बर्फबारी की आस में अग्रसर हो गए हैं। बहरहाल खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App