रेल पटरियों के ऊपर बनेगा पहला होटल

By: Jan 10th, 2017 12:03 am

गांधीनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नए भवन की आधारशिला रखी जो देश में रेल पटरी के ऊपर पांच सितारा होटल के निर्माण वाली ऐसी पहली परियोजना है। 250 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के तहत रेल पटरियों के ऊपर करीब 65 मीटर की ऊंचाई तक विशेष तकनीक से छह, आठ और दस मंजिल के भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 300 कमरों वाला पांच सितारा होटल होगा। केंद्र तथा राज्य सरकार की इस संयुक्त परियोजना के लिए गरूड नाम से एक कंपनी का गठन भी किया गया है। इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यपाल ओपी कोहली तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उपस्थित थे। श्री मोदी ने गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन भवन के शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा कि रेलवे आम लोगों से जुड़ी संस्था है तथा गरीब से गरीब लोगों को सहारा देती है, लेकिन इसे ही दुर्भाग्य से इसके नसीब पर छोड़ दिया गया था। खास कर उस दौर में जब दिल्ली में मिली जुली सरकारें रहती थी तो इसे समर्थन के एवज में साथी दलों को रेवड़ी के तौर पर दे दिया जाता था। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ऐसे रेल मंत्रालय पाने वाले दल फिर इसका क्या करते थे यह बताने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले अढ़ाई साल में रेलवे का बजट दोगुना कर दिया है।

रूस-पोलैंड के उपप्रधानमंत्रियों से मुलाकात

newsगांधीनगर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री रोजोगिन तथा पोलैंड के उपप्रधानमंत्री प्योत्र ग्लिंस्की से मुलाकात की। अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को ही पहुंचे श्री मोदी ने श्री रोजगिन और श्री ग्लिंस्की तथा उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की। श्री रोजोगिन तथा श्री ग्लिंस्की मंगलवार से शुरू हो रहे वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट के 12 भागीदार देशों में शामिल रूस और पोलैंड के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व कर रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री मोदी मंगलवार को करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केन्या तथा रवांडा के राष्ट्रपति के अलावा पुर्तगाल और सर्बिया के प्रधानमंत्री भी यहां आ रहे हैं। इसमें फ्रांस, जापान समेत कई देशों के मंत्री भी शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App