रेल लाइन से कब जुड़ेगा पांवटा

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाओं ने देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से मांग की है कि पांवटा साहिब की दशकों पुरानी रेल लाइन की मांग को इस बार तो पूरा किया जाए। संस्थाओं का कहना है कि इतने सालों में पांवटा साहिब के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को हर बार सिर्फ सर्वेक्षण का ही लोलीपोप दिया जाता है तथा उससे आगे कोई कार्रवाई नहीं होती। संस्थाओं का कहना है कि सिरमौर जिला के पांवटा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने हेतु 50 के दशक में सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया था जिसमें पांवटा को यमुनानगर (जगाधरी,) सहारनपुर अथवा चंडीगढ़ से जोड़ने की संभावनाएं तलाशी जानी थी। वर्ष 1962 में सर्वेक्षण का कार्य किया भी गया तथा चंडीगढ़ से देहरादून वाया बद्दी औद्योगिक क्षेत्र, कालाअंब, पांवटा साहिब, सेलाकूई रेल लाइन बिछाने के लिए ममता बेनर्जी के मंत्रीत्वकाल में दो करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित भी की गई थी, परंतु मामला फाइलों में ही दबकर रह गया। राष्ट्रीय प्रेस परिषद हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद गोयल, राष्ट्रीय विकास समिति के सिरमौर जिला प्रभारी ईं. नरेंद्र मोहन रमौल, हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन लाल खुराना, चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लिखे पत्रों में कहा है कि जगाधरी-पांवटा-राजबन रेल मार्ग बनाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 1972 में भी किया गया। एक सूचना के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा पांवटा को पेवाह से जगाधरी होते हुए रेल मार्ग से जोड़ने का एक प्रस्ताव योजना आयोग को भेजा गया, परंतु निर्माण की ओर एक कदम भी नहीं बढ़ सका। एक विश्वस्त सूचना के अनुसार दो वर्ष केंद्रीय सरकार में रेल राज्यमंत्री रहे अधीर रजंन चौधरी ने संसद में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि घनौली-बद्दी-नालागढ़-कालाअंब-पांवटा-देहरादून के बीच नई रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है व अनुमानित राशि के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव योजना आयोग को भेजा गया है। पत्र में मांग की गई कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार का किया गया वादा पूरा करते हुए आने वाले बजट में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाए तथा घनौली-पांवटा-देहरादून प्रस्तावित रेलवे लाइन बिछाने का काम शीघ्र आरंभ किया जाए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में ही इस कार्य को पूरा करवा सकें व पांवटा क्षेत्र को रेलवे सेवा का तोहफा दे पाएं, ताकि क्षेत्रवासियों की दशकों से लंबित पड़ी मांग इस वर्ष तो पूर्ण हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App