रोडबंदी से पद्धर के बाशिंदे खफा

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंडल धर्मशाला के अंतर्गत बड़ोई में सड़क निर्माण कार्य के चलते की गई रोडबंदी से पद्धर गांव के बाशिंदे खासे परेशान हैं । गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के कुछ हिस्से को कंकरीट से पक्का करने हेतु विभाग ने चार दिन पहले निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसके चलते सड़क मार्ग को हर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया  । लोगों का कहना है कि विभाग ने कोई भी पूर्व सूचना दिए बगैर रोडबंदी करके करीब पांच दर्जन परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जबकि पांच मीटर चौड़ी सड़क को दो किस्तों में भी पक्का किया जा सकता था। उसी समय एक लेन से वाहनों की आवाजाही बरकरार रखी जा सकती थी ।  इसी गांव के डा. कुलदीप शर्मा ने ग्रामीणों के हवाले से पुलिस प्रशासन के पास भी अपनी शिकायत दर्ज़ करवा कर कार्रवाई मांगी है। काबिलेजिक्र है कि  लोक निर्माण विभाग ने जदरांगल स्कूल के पास सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर रखा है, जिसके कुछ हिस्से को पांच मीटर चौड़ा किया जा रहा है । पुलिस चौकी चामुंडा में दर्ज शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए नरवाना चौकी भेज दिया गया है । इस संदर्भ में  विभाग के धर्मशाला स्थित अधिशाषी अभियंता इंजीनियर विजय चौधरी ने बताया कि अगले दो दिन में सड़क आम आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App