रोहडू के तांगणू में 52 घर राख, 48 परिवार सड़क पर

By: Jan 15th, 2017 6:01 pm

LOGO1रोहडू— शिमला जिला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के तहत चिढग़ांव तहसील के तांगणू गांव में शनिवार रात को लगभग 10.30 बजे आग लगने से 52 घर जल कर स्वाह हो गए। इसमें बड़ी संख्या में मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए हैं जिनकी संख्या 100 से अधिक हो सकती है। कंपकंपा देने वाली ठंड और हिमपात के बीच हुए इस भीषण अग्रिकांड से 48 परिवार बेघर हो गए हैं जिनके पास रहने को कोई ठिकाना नहीं बचा है। आगजनी की इस दुर्घटना के कारणों का सही पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन इस भयंकर आगजनी ने पूरे का पूरा गांव स्वाह हो गया। मकर संक्रांति के त्यौहार के मौके पर ये दुखद घटना तब घटी है जब लोग पूरे उत्साह के साथ त्यौहार मनाकर घरों में सो गए थे। अचानक उनकी खुशियां मातम में बदल गईं और चारों ओर आग का भयावह मंजर दिखाई दिया। प्रशासन को घटना की सूचना मिली जिसपर रात करीब 2 बजे एसडीएम रोहडू अनुपम ठाकुर के नेतृत्व में घटनास्थल पर दल पहुंचा। आग बुझाने के लिए दमकल वाहन भी यहां तक समय पर नहीं पहुंच पाए और देखते ही देखते 52 मकान आग की भेंट चढ़ गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App