लश्कर का शीर्ष आतंकवादी ढेर

By: Jan 7th, 2017 12:02 am

मध्य कश्मीर के बड़गाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों को सफलता

श्रीनगर – मध्य कश्मीर के बड़गाम जिला में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने शुक्रवार तड़के जिले के श्रीनगर चरार-ए-शरीफ के माछू क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जैसे ही उस क्षेत्र को सील कर रहे थे, इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस आतंकवादी की पहचान मुजफर अहमद नेकू उर्फ मौजा मौलवी के रूप में की गई है। वह बारामुला जिला के सोपोर का रहने वाला था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

नेकां नेता गनी के घर पर हमला

श्रीनगर — दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने नेशनल कान्फ्रेंस के नेता के आवास पर गोलीबारी की। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों ने नेशनल कान्फ्रेंस के नेता शौकत अहमद गनी के शोपियां स्थित चित्रगाम आवास पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी की। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी इसका करारा जवाब दिया और आतंकवादी इसके बाद फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त विधायक अपने आवास पर नहीं थे। वह जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में जारी राज्य विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए जम्मू आए हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App