लाइसेंस फीस ने भगाए शराब ठेकेदार

By: Jan 14th, 2017 12:01 am

कई जिलों में अदा नहीं कर पाए पैसा, छोड़ रहे कारोबार

शिमला —  प्रदेश में शराब के ठेकेदार ठेकों को छोड़कर भागने लगे हैं। कई जिलों में ठेकेदारों ने नीलामी में लिए गए शराब ठेकों को छोड़ दिया है, क्योंकि वे लोग लाइसेंस फीस नहीं भर पाए हैं। इस पर आबकारी एवं कराधान विभाग अब नए सिरे से उन ठेकों को देने की तैयारी कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिन ठेकों के लिए ठेकेदारों ने भारी-भरकम रेट नीलामी के दौरान भरे थे, अब उस रेट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में न तो आबकारी महकमे को ये लोग पूरा पैसा अदा कर पाए हैं और न ही अपना कारोबार चला पाए। बताया जाता है कि डेढ़ सौ से अधिक शराब के ठेकों को छोड़कर ठेकेदार जा चुके हैं, जिनके लिए अब नए सिरे से निविदाएं मांगी जा रही हैं। इसमें आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा भारी-भरकम लाइसेंस फीस को लेकर भी इन लोगों में नाराजगी है। इन लोगों का कहना है कि विभाग ने काफी ज्यादा लाइसेंस फीस रखी है और निविदाओं के समय ठेके लेने के लिए बिड मनी भी काफी ज्यादा थी। इन हालातों में काम को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। हैरानी इस बात की है कि जिन ठेकों को छोड़ दिया गया है, उन ठेकों को लेने के लिए भी कोई आगे नहीं आ रहा है।  अधिकांश ठेकों को अभी भी कोई नहीं ले रहा, जो कि खुद विभाग के सामने भी परेशानी बन गई है। माना जा रहा है कि अब शराब ठेकेदार मार्च महीने के खत्म होने का ही इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद नए सिरे से नीलामी में भाग लेंगे। अब इसके लिए दो महीने का समय ही शेष रह गया है। बहरहाल विभाग चाहता है कि नए ठेकेदार आएं तो उनको नई शर्तों के मुताबिक ठेका चलाने को दिया जाए, क्योंकि जहां पर ठेके बंद हो चुके हैं, वहां पर शराब के शौकीनों को शराब भी नहीं मिल पा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App