लोअर बाजार की सड़क पर दुकानदारी बंद

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

शिमला- नगर निगम की तहबारी शाखा द्वारा रविवार को शहर में आचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उन चार कारोबारियों का सामान जब्त किया गया, जो बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचकर संडे मार्केट में अपना सामान बेच रहे थे। नगर निगम तहबाजारी शाखा के कर्मचारियों ने यह सामान शहर के लोअर बाजार से बरामद किया। निगम कर्मचारियों ने दो मर्तबा औचक निरीक्षण कर संडे मार्केट पर कार्रवाई अमल में लाई। रविवार सुबह हुए निरीक्षण के दौरान चार कारोबारियों का सामान जब्त किया गया, जबकि दोपहर बाद हुए निरीक्षण में कोई भी तहबाजारी सड़क पर सामान सजाते हुए नहीं पकड़ा गया। रविवार को निगम कर्मचारियों ने लोअर बाजार के साथ शहर के अन्य स्थलों पर भी निरीक्षण किया। बाहरी राज्य के कुछ लोग शिमला पहुंच कर संडे मार्केट में सामान सजाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App