लोगों को बताई डिजिटल योजना

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक बरूणा के तत्त्वावधान में उपमंडल के बरूणा में लोगों को बैंकिंग योजनाएं बताई। इस दौरान कैशलैस बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग सहित पीओएस मशीन की भी जानकारी मुहैया करवाई गई। शिविर में बतौर मुख्यातिथि जोगिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक बली मोहम्मद ने खाताधारकों को एटीएम कार्ड भी वितरित किए, जबकि इस मौके पर पंचायत प्रधान सीमा, उपप्रधान जगजीत सिंह जग्गा, सहायक प्रबंधक जगत राम चौधरी, सेवादार, जगत राम, वित्तीय साक्षरता केंद्र नालागढ़ के परामर्शदाता नीरज किशोर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से डेबिट कार्ड की उपयोगिता व कैशलैस लेन-देन सहित एटीएम मशीन व पीओएस मशीनों के इस्तेमाल की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में वित्तीय साक्षरता काउंसलर नीरज किशोर ने ग्रामीणों को कैशलैस बैंकिंग, डिजिटल लेन-देन, मोबाईल बैंकिंग, डेबिट कार्ड के उपयोग, सावधानियां, मोबाइल वैलेट आदि की विस्तृत जानकारी दी। बैंक के शाखा प्रबंधक बली मोहम्मद ने शिविर में उपस्थित लोगों को बैंक व सरकार द्वारा चलाई जा रही बैंकिंग योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न ऋण योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग योजनाओं, बचत व चालू खातों संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, वहीं लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवा रहा है। पंचायत प्रधान बरूणा सीमा व उपप्रधान जगजीत सिंह जग्गा ने जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक का इस वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन करने और महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के लिए शाखा प्रबंधक सहित बैंक के अधिकारियों का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App