लोढा समिति की सिफारिश अपनाने की तैयारी में पाक

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

लोढा समिति की सिफारिश अपनाने की तैयारी में पाककराची— सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत लोढा समिति की सिफारिशों में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने प्रशासकों के लिए 70 साल की उम्र की सीमा अनिवार्य कर देगा, वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अपने अधिकारियों पर इस तरह की उम्र सीमा रखने पर विचार कर रहा है। इस समय पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान हैं, जिनकी उम्र 82 वर्ष है। बोर्ड अधिकारी भी उन अधिकारियों को जिम्मेदारी नहीं देने के बारे में सोच रहे हैं, जो इस 70 साल की उम्र सीमा को पार कर गए हैं। एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने सभी पूर्व टेस्ट खिलाडियों की संभावित उम्मीदवारी बना ली है, जिन्हें भविष्य में टीम के साथ जिम्मेदारी दी जाएगी। पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के बाद बोर्ड ने पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम के सीनियर टीम के मैनेजर के तौर पर और बोर्ड के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया था, क्योंकि वह 76 वर्ष के थे। बोर्ड ने 68 वर्षीय वसीम बारी को पाकिस्तान के टीम मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया। सूत्र ने कहा कि इन चुने गए पूर्व खिलाडि़यों की नियुक्ति बोर्ड चेयरमैन द्वारा मंजूरी के बाद की जाएगी, जो 60 या इससे ज्यादा उम्र के हैं। पूर्व खिलाड़ी, जिन्हें विभिन्न टीमों के लिए बतौर मैनेजर नियुक्त किया जाएगा, इकबाल कासिम, हारुन राशिद, तलत अली, मोईन खान, जलालुद्दीन, नदीम खान और इकबाल सिकंदर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App