वन चाइना पालिसी खत्म तो लेंगे बदला

By: Jan 10th, 2017 12:02 am

शंघाई — चीन ने अमरीका को धमकी दी है कि अगर वन चाइना पालिसी को खत्म किया जाएगा तो वह ‘बदला’ लेगा। बता दें कि ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका जाने और ह्यूसटन में उनके रुकने से चीन बौखलाया हुआ है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में अमरीका को हिदायत दी गई है कि वह ताइवान की राष्ट्रपति साय इंग वन को अमरीका में न घुसने दे और वन चाइना पालिसी को लेकर कोई बैठक न हो। ताइवान की राष्ट्रपति ने अमरीका के वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता से मुलाकात की। साय इंग वन मध्य अमरीका की यात्रा पर थीं, लेकिन अचानक उनका ह्यूसटन में रुकना चीन को रास नहीं आया। असल में टेक्सस के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वह और साय दिख रहे हैं। दोनों के आसपास अमरीका, टेक्सस और ताइवानी झंडे भी दिए। साय ने टेक्सस के सेनेटर टेड क्रूज से भी मुलाकात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App