वन मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

By: Jan 27th, 2017 12:07 am

newsचंबा —  वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल चंबा का दौरा किया। इस दौरान वह तीसा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायल व्यक्ति से भी मिले और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने जिला प्रशासन को कहा कि दुर्घटना होने की सूरत में घायलों के उपचार को लेकर हरसंभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि ये जिला दूरदराज का है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में भर्ती अन्य सभी मरीजों को भी अस्पताल का प्रबंधन वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध की जा रही अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अस्पताल के मेस का भी निरीक्षण किया और मरीजों को परोसे जाने वाले खाने की जानकारी ली। इस दौरान सीएमओ डा. विनोद शर्मा भी मौजूद थे । वन मंत्री ने दोपहर बाद परिधि गृह में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे बर्फबारी और बारिश के चलते अवरूद्ध मार्गों को जल्द बहाल करें। उन्होंने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान विभाग को जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें समय पर पूरा करने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरा प्रयास करें ताकि चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग को आबंटित बजट का पूरा उपयोग हो सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App