विदेशी छात्रों के लिए बनेगा होस्टल

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

घणाहट्टी में बनने वाले एचपीयू के नए कैंपस में होगा निर्माण

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विदेशी छात्रों को इंटरनेशनल होस्टल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। एचपीयू में लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय होस्टल के निर्माण को लेकर मांग उठ रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विवि कैंपस में जगह की कमी के चलते होस्टल का निर्माण नहीं करवा पा रहा है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन सहित विवि के अन्य संस्थानों में साल दर साल विदेशों से शिक्षा ग्रहण कर आने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 2015 में यह आंकड़ा 60 अफगानी छात्रों का था, तो वहीं 2016 में विदेशी छात्रों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है। विवि में हर साल विदेशी छात्रों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन इन छात्रों को होस्टल जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। एचपीयू में वर्तमान में 15 (ब्वायज-गर्ल्ज) होस्टल में ही विदेशी छात्र-छात्राओं को भी प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में अब शिमला के समीप ही घणाहट्टी में बनने वाले एचपीयू के नए कैंपस में अंतरराष्ट्रीय स्तर का होस्टल भी बनाया जाएगा। इस होस्टल में एचपीयू सहित विवि के अन्य संस्थानों में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को ठहरने की सुविधा मिलेगी।

इन देशों से विवि पहुंच रहे छात्र

एचपीयू सहित विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों में अफगानिस्तान, नेपाल, साउथ अफ्रीका और अन्य देशों से करीब 200 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App