विधायक किशोरी लाल जो भी मांगेंगे, जरूर दूंगा

By: Jan 17th, 2017 12:01 am

बैजनाथ —  छोटा भंगाल के मुल्थान के लिए डिग्री कालेज खोला जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है। वह सोमवार को मेला ग्राउंड बैजनाथ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बैजनाथ के अस्पताल को सौ बिस्तरों के अस्पताल करने की घोषणा की। विधायक किशोरी लाल ने जो भी मांगें रखी हैं, मैं उन्हें स्वीकार करता हूं। विधायक किशोरी लाल अगले दो घंटे तक जो भी मांगें रखेंगे, वह भी मानीं जाएंगी। इस मौके पर एक ग्रामीण द्वारा चाय बागान के लिए पूछे प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा की देशी चाय स्वास्थ्यवर्द्धक है। अतः मैं इस हक में नहीं कि चाय के बागीचे बिकें, उन्हें उजाड़ा जाए। अतः इसके लिए सरकार शीघ्र नीति बनाएगी। उन्होंने चाय बागान मालिकों से भी कहा कि वह अपने बागीचे संभाल कर रखे उन्हें न बेचें। बल्कि चाय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। इस मौके पर विधायक किशोरी लाल ने भाजपा ने लीडरों पर ताबड़तोड़ हमले किए।

हवाई पट्टी विस्तार से बढ़ेगा टूरिज्म

पालमपुर — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का मानना है कि हवाई पट्टी के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के उत्तर में कहा कि हवाई पट्टी का विस्तार आवश्यक है। हवाई पट्टी के विस्तार से यहां पर बड़े जहाज उतर पाएंगे, इससे किराया कम होगा व र्प्यटन का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को माकूल मुआवजे का बंदोबस्त किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के एक बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि चुनावों में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरों को आगे लाया जाता है। कोई एक व्यक्ति न तो उम्मीदवार घोषित कर सकता है न ही अपनी इच्छा से उम्मीदवार उतार सकता है। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनावों में अनुभवी व युवा चेहरे भाजपा के छक्के छुड़ाएंगे और कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी। सोशल मीडिया में कांग्रेस की सफेद व काली भेड़ों पर छिड़ी बहस पर सीएम ने पत्रकारों से कहा कि आप काली भेड़ों से ही पूछिए। सीएम ने कारगिल हीरो विक्रम बतरा की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App