विधायक प्राथमिकता पर 30 से होगा मंथन

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

शिमला —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2017-18 में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए बैठकों का आयोजन 30 व 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में आमर्जडेल भवन के कान्फ्रेंस हाल में किया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि विधायकों की प्राथमिकताओं पर बैठक में विचार किया जाएगा, ताकि उन्हें आगामी बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों की बैठक 30 जनवरी को सुबह दस बजे से दोपहर 1र्30 तक, जबकि मंडी, कुल्लू और बिलासपुर जिला के विधायकों की बैठक इसी दिन दोपहर 2र्00 से शाम 5.00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा, लाहुल व स्पीति तथा किन्नौर जिला के विधायकों की बैठक 31 जनवरी, 2017 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1र्30 बजे तक की जाएगी जबकि चंबा, ऊना और हमीरपुर जिलों के विधायकों की बैठक इसी दिन दोपहर बाद 2र्00 बजे से सायं 5र्00 बजे तक होगी।  विधायकों से उनके निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सड़कें एवं पुल, लघु सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं से संबंधित प्राथमिकताएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों से लिए मितव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पूर्व नवंबर महीने से ही वित्त वर्ष 2017-18 के योजना आकार को बनाने के लिए वित्त विभाग व योजना बोर्ड द्वारा सेक्टोरल बैठकें शुरू कर दी गई थीं, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार फिर से नए वित्त वर्ष के लिए लगभग 400 करोड़ का योजना आकार बढ़ाने की तैयारी है। विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों में भाजपा व कांग्रेस के विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की चार-चार योजनाएं गिनाएंगे, जिनके लिए समयबद्ध डीपीआर तैयार करने की भी जद्दोजहद होगी। सरकार ने जब से विधायक विकास निधि फंड में इजाफा किया है, तब से विकास कार्यों को नई दिशा भी मिली है। अब विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में ताजा कवायदों के बाद भाजपा के तेवर कैसे होंगे, इस पर नजरें होंगी। बहरहाल, विधायकों को इस दौरान प्राथमिकताओं में योजनाएं शामिल करने की भी मशक्कत करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App