विनसम टैक्सटाइल क्रिकेट-वालीबाल चैंपियन

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

बीबीएन — औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित विनसम इंडस्ट्रीज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ईएसआईसी हिमाचल प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव व कंपनी के सीईओ अनिल शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि काम के साथ-साथ उद्योगों में खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाना व उद्योग के कामगारों को खेलने का मौका देना एक बड़ी बात है, जबकि ज्यादातर उद्योग अपने व्यापार को बढ़ावा देने तक ही सीमित है, उन्हें सामाजिक गतिविधियों व खेल प्रतियोगिताओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने विनसम इंटस्ट्री की सराहना की व अन्य उद्योगों को  भी कामगारों को काम के साथ-साथ खेलों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए उद्योग के जनरल मैनेजर एसके  राखी ने बताया कि तीन दिन चली इस खेल प्रतियोगिता में वालीबाल, क्रि केट, कबड्डी, एथलेटिक्स आदि का आयोजन किया गया, जिसमें विनसम इंडस्ट्रीज की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। वालीबाल व क्रिकेट में विन्सम टैक्सटाइल ने कोंडी की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि कबड्डी में कोंडी की टीम ने विनसम टैक्सटाइल की टीम का हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मौके पर उद्योग की महिला कामगारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया, जिसमें गिद्दा, पहाड़ी नाटी, हरियाणवी डांस आदि पेश किया गया। इस मौके पर हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र डोगरा, जिला महासचिव राजू भारद्वाज,  एसएस पुनिया, संजीव मितल, अरुण शुक्ला, देसराज राणा,  आलोक रंजन, चंद्रशेखर, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App