विरोधियों को चुभ रही नोटबंदी

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

धूमल बोले; कालाधन निकलवाया तो कह रहे, ऐसा क्यों किया

हमीरपुर —  नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि नोटबंदी का विरोध करने वाले पहले केंद्र सरकार को कोसते थे कि कालाधन बाहर निकलवाने को केंद्र सरकार क्या कर रही है, लेकिन अब नोटबंदी जैसा सख्त कदम उठाकर केंद्र सरकार ने कालेधन वालों पर कड़ा प्रहार किया है तो विरोधी कहते फिर रहे हैं कि ऐसा क्यों किया। प्रो. धूमल दरबोड़ बूथ पर मतदान केंद्र के अध्यक्ष, बीएलए, पदाधिकारियों, पन्नाप्रमुखों व बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वह बतौर बूथ पालक बैठक में उपस्थित हुए। इस अवसर पर रिटायर्ड आईएएस बीआर भारती भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्रो. धूमल और भाजपा में आस्था जताते हुए ईश्वर दास ने इस अवसर पर पार्टी का दामन थाम लिया। प्रो. धूमल ने विधिवत पार्टी का पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। बैठक को मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान ने भी संबोधित किया। रिटायर्ड आईएएस बीआर भारती ने भी इस अवसर पर अपने विचार और अनुभव लोगों से साझा किए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पन्ना प्रमुख आपने-अपने पन्ने पर मौजूद हर व्यक्ति से संपर्क साधें। पार्टी में मतदान केंद्र के अध्यक्ष, पालक और बीएलए की भूमिका भी बहुत अहम है। यदि यह तीन या इनमें से कोई अपना काम ढंग से नहीं करेगा तो पार्टी को नुकसान होगा। पार्टी की नीतियां हर घर तक पहुंचेंगी तब निश्चित रूप से मतदान केंद्र पर शत-प्रतिशत मत पार्टी के पक्ष में पड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, राजेश गौतम, ग्राम केंद्र अध्यक्ष, मतदान केंद्र अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यों सहित युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज  मिन्हास, नीरज शर्मा, तेन सिंह व शशि शर्मा मौजूद रहे।

सड़क की जांच हो

मंडल महामंत्री हरीश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष से शिकायत की कि अभी हाल ही में गलोट से लेकर नारा तक नाबार्ड के अंतर्गत जो सड़क पक्की की गई है, उस पर अभी तक एक बस भी नहीं गुजरी है। इस सड़क की टायरिंग उखड़ना शुरू हो गई है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मामले की जांच करे, अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App