विवेकानंद जयंती पर मनाएंगे युवा दिवस

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

कुल्लू –  वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 से 19 जनवरी तक कुल्लू जिला में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा रहा है। जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान जिला भर में युवा मंडलों, स्वयंसेवी संगठनों व शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज 12 जनवरी को देवसदन में राष्ट्रीय युवा दिवस से होगा, जिसमें युवा प्रेरणा के प्रतीक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा विभाग की ओर से समूहगान, चित्रकला, भाषण, पेंटिंग वाद-विवाद, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल की जाएंगी। उन्होंने बताया कि युवा सप्ताह कार्यक्रम में 13 जनवरी को दिया ठाकुर खेलकूद प्रशिक्षण कमेटी आनी, 14 जनवरी को युवा मंडल पनिहार बंजार और युवक मंडल गागनी व अरसू खंड निरमंड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 15 जनवरी को नोडल क्लब शगागी खंड आनी, 16 जनवरी को युवक मंडल शरन खंड बंजार, 17 को नोडल क्लब नगाड़ी खंड निरमंड में कार्यकम होंगे। खेल अधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी को काली युवक मंडल अरछंडी व युवक मंडल शरण तथा युवक मंडल त्रामली खंड नगर में कार्यक्रम होंगे। 19 जनवरी को युवक मंडल भूपन व पाशी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को युवा मंडल हाट के सौजन्य से हाट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर भाग लेने वाले प्रतियोगियों को फाइल बोर्ड, पैन, ब्रश व रंग इत्यादि स्वयं साथ लाने होंगे। इच्छुक प्रतिभागी इस बारे ढालपुर स्थित जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी के कायालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App