विस्फोट प्रकरण की हो उच्च स्तरीय जांच

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के मतरालियों में एक मकान के कमरे में हुए रहस्यमय धमाके में मारे गए डेंटल कालेज के बीडीएस छात्र जितेंद्र की मौत की उसके परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शनिवार देर रात जब मृतक युवक के परिजन पांवटा पहुंचे तो एक बार अपने बेटे की मौत की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे थे। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनका लाडला उन्हें छोड़कर चला गया है। मृतक जितेंद्र के पिता और भाई ने सबसे पहले डाक्टर द्वारा जांच के बाद जितेंद्र को मृत घोषित करने की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने जब पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उनके बेटे को मृत घोषित किसने किया है। जिस डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया है, उन्होंने वह रिपोर्ट भी देखनी चाही। उनकी जिद पर देर रात जब जितेंद्र के शव को उन्हें दिखाया गया, तब उन्हें उसकी दर्दनाक मौत का अहसास हुआ। मृतक के परिजनों ने इस मामले की उच्च स्तर पर जांच करने की मांग की है। परिजनों के आने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। गौर हो कि शनिवार को मतरालियों के एक मकान में किराए के कमरे में रहने वाले बीडीएस के छात्र व मंडी निवासी जितेंद्र की एक रहस्यमय धमाके में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है, ताकि परिजनों को जांच से पूरी तरह संतुष्ट किया जा सके और मामले की सच्चाई भी सामने आ सके। उधर, थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि इस मामले की तह तक जाकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। इसके लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

बेटे को डाक्टर बनाने का सपना अधूरा

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा कुछ बनकर उसके सपनों को साकार करे। इस मामले में भी जितेंद्र के परिजन उसे डाक्टर बनता देखना चाहते थे। उन्होंने जितेंद्र का पांवटा के एक निजी शिक्षण संस्थान में बीडीएस में दाखिला करवाया। परिजनों का सपना अब कुछ ही पड़ाव दूर था, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। डाक्टर बनने से पहले ही उनके बेटे की इस तरह से मौत हो गई जिससे परिजन सदमे में हैं। वहीं संस्थान की ओर से भी इस मामले में दुख प्रकट किया गया है। संस्थान के निदेशक डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि जितेंद्र एक बहुत ही काबिल छात्र था। वह पढ़ने में भी अच्छा था तथा मिलनसार था। उन्हें जितेंद्र की मौत पर बहुत दुख हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App