वैज्ञानिकों की सलाह पर करें स्प्रे

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

कृषि निदेशक ने पीली कूं गी समीक्षा बैठक में दिए किसानों को निर्देश 

चंडीगढ़ —  पंजाब के किसानों को गेहूं की फसल में पीली कूंगी के रोग को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक की अध्यक्षता डा. जसबीर सिंह बैंस निदेशक कृषि विभाग पंजाब ने की। उन्होंने बताया कि इस रोग की रोकथाम के लिए विशेषज्ञ समय-समय पर सुझाव देते रहते है। कृषि निदेशक ने किसानों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि पंजाब के नीम पहाड़ी जिले गेंहू की पीली और भूरी कूंगी के लिए बहुत उचित हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना की  दवाइयां प्रौपीकौनाजौल 25 ईसी 200 मिली प्रति एकड़ के हिसाब से और ट्राईफ्लो कासिसट्रोबिन ़ टैबूकौनाजौल 75 डब्लयू जी दवाई 120 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 15 दिनों के अंतराल पर स्प्रे किया जाए। किसानों को सलाह दी गई कि पीली, भूरी कूंगी या किसी और बीमारी के हमले का शक होने पर किसी दवाई का छिड़काव स्प्रे डीलर के कहने पर न किया जाए और इस संबंधी किसी भी कार्रवाई पर कृषि विभाग के कार्यालय या पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों से सलाह ली जाए। उन्होंने किसानों को निःशुल्क सलाह के लिए  किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क करने की भी सलाह दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App