व्यापारियों को कल मिलेंगे प्लाट

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

करसोग – उपमंडल करसोग के तत्तापानी में मकर संक्रांति लोहड़ी मेले को लेकर व्यपारियों को प्लाटों का आबंटन आठ जनवरी से शुरू किया जा रहा है। मेला कमेटी मकर संक्रांति तत्तापानी के अध्यक्ष हेत राम शर्मा, भीम सिंह, पूर्व प्रधान कुंदन लाल, रविकांत, विशेष सलाहकार भीम चंद, कोषाध्यक्ष प्रेम वर्मा, संजय शर्मा, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र शर्मा, चमन लाल, हीरामणि शर्मा आदि मेला कमेटी से जुडे़ कई लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि तत्तापानी का ऐतिहासिक मेला इस वर्ष भी पहले की तरह यादगार तरीके से आयोजित किया जाएगा व मेला प्रबंधों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन पंचायत प्रधान मीना वर्मा की अध्यक्षता में किया गया है। मेला कमेटी से जुडे़ संजय शर्मा ने कहा कि मेला स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है व मेला स्थल पर बाहर से आने वाले व्यपारियों की सुविधा को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी मकर संक्रांति मेले की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 13 जनवरी की शाम को होगा, जिस पर बतौर मुख्यातिथि विधायक व सीपीएस मनसा राम शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला मकर संक्रांति तत्तापानी में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्नान को विशेष व्यवस्था व सहयोग किया जाएगा, ताकि विश्व विख्यात ऐतिहासिक प्राचीन मेले की गरिमा बनी रहे। मेला कमेटी अध्यक्ष हेत राम शर्मा ने कहा कि तत्तापानी का मेला श्रद्धालुओं की अथाह आस्था का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ष इस मकर संक्रांति लोहड़ी मेले पर स्नान को पवित्र स्नान माना जाता है व ऋृषियों की तपोस्थली तत्तापानी के मेले की तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App