शहर की हर सड़क पर डालो रेत

By: Jan 13th, 2017 12:07 am

newsशिमला  – जिला प्रशासन ने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग को शहर के सभी मार्गों पर नियमित रेत डालने के निर्देश दिए है, ताकि जनता को किसी भी तरह की दिक्कतें न झेलनी पड़े। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने गुरुवार को नगर निगम शिमला व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सभी महत्त्वपूर्ण मार्गों पर नियमित रेत डालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल, उच्च न्यायालय आवासीय कालोनी, कार्यालयों और अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों को जाने वाले रास्तों में रोजाना रेत डालने के निर्देश दिए हैं। यह कार्य रोज सुबह आठ बजे समयबद्ध रूप से किया जाना चाहिए, ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर निगम शिमला द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर रेत डाली गई, वहीं वार्डों के संपर्क मार्गों व पैदल मार्गों से भी बर्फ हटाने का कार्य जारी रहा। शिमला में अधिकतर मार्गों से बर्फ हटाई जा रही है, मगर कड़ाके की ठंड के चलते मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App