शहर में बताए भीम ऐप के फायदे

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

शिमला – भाजयुमो जिला शिमला ने डिजिटल इंडिया के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड शिमला में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पारुल शर्मा ने की। इस अवसर पर भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जनता को भारत सरकार की भीम ऐप से अवगत करवाया गया और कई लोगों के मोबाइल फोन पर भीम ऐप को डाउनलोड करवाया। युवा मोर्चा में जनता को डिजिटल इंडिया व भीम ऐप के फायदों से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में मोर्चा के प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि भीम ऐप से जनता को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी, जैसे लोग घर बैठे अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकेंगे। इस ऐप से अपने खाते से किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जगजीत राजा, सीमा ठाकुर, सरिता वर्मा, श्रवण शर्मा, हरमिंदर सिंह ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App