शहादत को सम्मान…अंदरोली में लगेगी कमलेश की प्रतिमा

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

बरठीं —  राजकीय माध्यमिक पाठशाला अंदरोली में छत्त पंचायत के शहीद कमलेश कुमार की मूर्ति स्थापित की जाएगी। महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निदेशानुसार इस बल के शहीदों ने जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है, उसमें शहीद की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में पाठशाला के प्रधानाचार्य के माध्यम से सीआरपीएफ द्वारा एक पत्र शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय बिलासपुर भेज कर मूर्ति स्थापित करने संबंधी सूचना जल्द से जल्द महानिदेशक कार्यालय नई दिल्ली भेजे जाने का आग्रह किया गया है। पत्र के अनुसार शहीद की प्रतिमा, अर्द्धप्रतिमा अथवा फ्रेमयुक्त फोटो लगाने व उससे संबंध में आने वाले खर्च का विवरण मांगा गया है। पत्र में यह भी पूछा गया है कि क्या शिक्षा विभाग अपने स्तर पर मूर्ति स्थापना का खर्च वहन कर सकता है या नहीं। प्रधान ग्राम पंचायत छत्त की प्रधान ऊषा ठाकुर ने बताया कि सीआरपीएफ के एक अधिकारी द्वारा पंचायत में स्थित इस स्कूल का निरीक्षण कर लिया गया है व शिक्षा विभाग से शीघ्र स्थान व खर्च संबंधी विवरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत व प्रदेश के लिए गर्व की बात है। शहीद के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा कमलेश सीआरपीएफ की 31 बटालियन में छत्तीसगढ़ के जिला विजयपुर के चिरपाल पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात था।  कमलेश नवंबर, 2007 को अपने साथियों सहित पैट्रोलिंग पर था कि अचानक नकसलियों ने हमला कर दिया। नकसलियों से लोहा लेते समय कमलेश कुमार शहादत को प्राप्त हुए। इस हमले में तीन जवान शहीद हुए थे, जिनमें हिमाचल के जिला बिलासपुर की छत्त पंचायत का जवान कमलेश कुमार भी शामिल था। इसके अलावा तामिलनाडु के पी विजय कुमार व उत्तराखंड के अमित कुमार भी शहादत को प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे कमलेश कुमार पर गर्व है, जिसने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिए।

पंचायत ने किया फैसले का स्वागत

पंचायत प्रधान उषा ठाकुर, उपप्रधान बिसन सिंह सहित कैप्टन योगेंद्र जम्वाल, होशियार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संतोष धीमान, सुभाष ठाकुर, सरवण सिंह, मंजीत जमवाल, सुरेश ठाकुर, हरिंद्र सिंह पठानिया, भाग सिंह, रामचंद व अन्य ने शहीद कमलेश कुमार की मूर्ति अंदरोली स्कूल में स्थापित करने का स्वागत किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App