शाम तक बहाल हो बिजली-पानी

By: Jan 10th, 2017 12:15 am

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आदेश, जरूरत पर रद्द होंगी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां

newsशिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में भारी बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, विद्युत, पेयजल तथा आवश्यक वस्तुओं की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में सड़कों, विद्युत तथा पेयजल की बहाली के लिए तत्काल 25 करोड़ रुपए की राशि जारी की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला प्रदेश की राजधानी है और यहां बेहतर जन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की विभिन्न एजेंसियों को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मंगलवार शाम तक राजधानी तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपलब्ध धनराशि का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्कता पड़ती है, तो जरूरत के मुताबिक और धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जो अवकाश पर हैं, यदि आवश्यकता हुई तो उनका अवकाश रद्द किया जा सकता है। मुख्यमंत्री को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों से बंद पड़ी लगभग आधी सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की शेष बची सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए 14000 से अधिक लोगों की सेवाएं ली जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक 400 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं, जिन्हें युद्ध स्तर पर खोलने का प्रयास जारी है। सीएम ने आईपीएच व नगर निगम को शहर प्रभावित हालात सामान्य बनाने को कहा। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर, नरेंद्र चौहान, डा. श्रीकांत बाल्दी तथा मनीषा नंदा, प्रधान सचिव जगदीश चंद्र शर्मा, डीजीपी संजय कुमार, नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय, विशेष सचिव डीडी शर्मा, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ, विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशेक, आईपीएच के प्रमुख अभियंता, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शिमला तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App