शिअद के पूर्व अमृतसर प्रधान आप में शामिल

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

अमृतसर — शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व अमृतसर जिलाध्यक्ष और पंजाब ऊर्जा विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष उपकार सिंह संधू शनिवार को समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी(आप) में शामिल हो गए। संधू आम आदमी पार्टी के सूबा कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए। इस मौके अमृतसर (ईस्ट) से पार्टी उम्मीदवार सरबजोत सिंह, उपप्रधान कुलदीप, जसकरन, मीडिया इंचार्ज गुरभेज सिंह संधू, सुखदीप संधू, प्रगट सिंह और संधू के समर्थक मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App