शिकारी खुद यहां शिकार बन गया…

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsसराहां  –  गांव में कुत्ते का शिकार करने की मंशा से आया तेंदुआ खुद शिकार हो गया। तेंदूआ गांव के बीच खेत के किनारे एक खैर के पेड़ की दोनों तनों के बीच रखी तार की चपेट में फंस गया। हुआ यूं कि रविवार रात को पंचायत बनी-बखौली के गांव चढ़यार में कुत्ते के शिकार की मंशा से तेंदुआ गांव में घुसा, लेकिन इससे पहले कि वह घर में घुसता पास खेत में ही खैर के पेड़ में फंस गया। घर के पास खेत में टमाटर के सीजन के बाद लगी तार इकट्ठी करके खैर के पेड़ में रखी हुई थी, लेकिन इसे अचंभा ही समझा जा रहा है कि कैसे वह भारी तेंदूआ उसमें फंस गया। गांव वासी खेमदत्त, अनंत राम, कमल किशोर, लेखराज, हरिदत्त, देवेंद्र, पिंका, देशराज, रामस्वरूप, रामकिशन आदि का कहना है कि तेंदुआ सुबह करीब चार बजे गांव में घुसा और उसके दहाड़ने की आवाज आई, लेकिन घर के पास होने की वजह से कोई बाहर नहीं आया। जब सुबह हुई तो लोग यह देखकर दंग रह गए कि तेंदुआ घर के बिल्कुल साथ वाले खेत में फंसा पड़ा है। देखते ही देखते आसपास से लोगों की भीड़ तेंदुए को देखने के लिए जमा हो गई और उनमें से ही किसी एक ने वन विभाग को सूचित किया। गौर हो कि तेंदुए ने सुबह करीब तीन बजे ढंगयार गांव के मुसयों में रौनकी राम के घर पर उनके कुत्ते पर हमला किया, लेकिन उन्होंने तेंदुए से कुत्ते को बचा लिया और तेंदुआ वहां से भाग गया। लोगों का कहना है कि शायद यह वही तेंदुआ होगा क्योंकि जो तेंदूआ वहां से भागा था वह चढ़यार के नीचे नदी की तरफ भागा था, जो कि सुबह चढ़यार गांव में खैर के पेड़ में फंसा हुआ था। उधर आरओ सराहां अमर सिंह ने बताया कि उन्हें लोगों का फोन आया था कि चढ़यार में एक तेंदुआ पेड़ में फंसा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने शिमला टुटु सूचित किया। उन्होंने बताया कि ढंगयार बीट प्रभारी बलदेव सिंह व चांडोग बीट प्रभारी सिरमौर सिंह व एक चौकीदार मौके पर भेज दिए गए थे। शिमला से रैस्क्यू टीम में वाइल्ड लाइफ के डा. संदीप रतन व उनकी टीम ने शाम को तेंदुए को पकड़कर प्राथमिक उपचार देकर पिंजरे में डालकर शिमला ले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App