शिकारी देवी में छात्र लापता

By: Jan 13th, 2017 12:15 am

छह जनवरी के बाद से नहीं अता-पता, चार से बंद हैं मोबाइल

newsnewsथुनाग – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के चार छात्र मंडी जिला के शिकारी देवी क्षेत्र में लापता हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये छात्र शिकारी देवी या आसपास के इलाके में फंसे हो सकते हैं, लेकिन इनके साथ छह जनवरी के बाद कोई संपर्क नहीं हो सका है। छात्रों के शिकारी देवी में फंसे होने की संभावना का पता प्रशासन को तब चला जब इनकी तलाश में परिजन जंजैहली पहुंचे। चारों छात्रों के परिजन गुरुवार को जंजैहली पहुंचे हैं और एसडीएम से मिल कर बच्चों को तलाश करने की गुहार लगाई है। हालांकि सिर्फ दो युवकों के ही परिजनों ने प्रशासन से संपर्क साधा है और उन्होंने चार छात्रों के शिकारी जाने की बात बताई है। शिकारी देवी व आसपास के क्षेत्र में अब तक दस फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। ऐसे में ये चारों छात्र अब तक किस हालात में होंगे, इस पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। हालांकि यह भी संभावना प्रकट की जा रही है कि हो सकता है कि बर्फबारी में फंसने के बाद इन छात्रों ने शिकारी देवी मंदिर की सराय, पशुओं को बांधने के लिए गुज्जरों द्वारा बनाई झोंपडि़यों में या फिर बूढ़ा केदार में कहीं शरण ली हो। बताया जा रहा है कि छह जनवरी को ही शिकारी की तरफ से जंजैहली लौटे रहे कुछ लोगों ने चार युवकों को बूढ़ाकेदार के पास जाते हुए देखा है। बूढ़ाकेदार के बाद आगे कोई बस्ती भी नहीं है। इस सारे क्षेत्र की बत्ती गुल है और सड़क मार्ग भी बंद हैं। ऐसे में बूढ़ाकेदार गांव में भी प्रशासन का संपर्क नहीं हो पा रहा है। छात्रों के मोबाइल भी चार जनवरी से बंद हैं।

दो छात्र हमीरपुर-बिलासपुर के

लापता हुए छात्रों में दो छात्र एमबीए और दो छात्र बीटेक के हैं। इसमें एक का नाम अक्षय कुमार पुत्र देशराज हमीरपुर-टिहरा और दूसरा नवनीत राणा पुत्र सुरेंद्र बिलासपुर के हैं । दो छात्रों के नाम अभी पता नहीं चले हैं और न ही उनके  परिजनों ने प्रशासन से संपर्क किया है। लापता बच्चों की तलाश में प्रशासन ने दो 25-25 लोगों दो टीमें बनाई हैं। इसमें एक टीम को भुलाह से और दूसरी को बूढ़ाकेदार से शिकारी देवी की तरफ भेजी जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App