शिक्षा विभाग में चपरासियों के भरे जाएंगे 27 पद

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

मैहला —  शिक्षा विभाग ने जिला के वरिष्ठ माध्यमिक और हाई स्कूलों में रिक्त पड़े चपरासी के 27 पदों को भरने की कदमताल आरंभ कर दी है। शिक्षा विभाग ने जिला में रिक्त पड़े चपरासी के पदों की भरने की प्रोपोजल बनाकर मंजूरी हेतु सरकार को भेजी है। सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही इन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बुलाई जाएगी। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक उच्चतर देविंद्र पाल ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार चंबा जिला के 131 वरिष्ठ माध्यमिक और 86 हाईस्कूलों में चपरासी के कुल 703 पद स्वीकृत हैं। इसमें चपरासी के 27 पद काफी अरसे से रिक्त चले हुए हैं। दूरस्थ क्षेत्रों की पाठशालाओं में चपरासी के पद रिक्त होने से विभागीय कामकाज को निपटाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इन स्कूलों के मुखियाओं द्वारा बार-बार मामला उच्चाधिकारियों के समक्ष लाने पर ही इन पदों को भरने की कवायद आरंभ की गई है। शिक्षा विभाग ने चपरासियों के रिक्त पदों की सूची तैयार करने के बाद एक विस्तृत प्रोपोजल तैयार कर सरकार को भेज दी है। इन पदों को भरने के लिए अब सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। प्रोपोजल पर स्वीकृति की मुहर लगते ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उधर, शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर चंबा देविंद्र पाल ने बताया कि चपरासी के 27 रिक्त पदों को भरने को लेकर सरकार से मंजूरी मांगी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मार्च माह तक इन रिक्त पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया मुकम्मल कर ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App