शिमला को स्मार्ट बनाओ, इनाम पाओ

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए मंगलवार को जन सहभागिता चरण की शुरुआत की। उन्होंने शहर के चहुंमुखी विकास के लिए सुझाव प्रस्तुत करने का निर्धारित फार्म भरकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सुझाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी स्थल को सुंदर बनाने के लिए शिमला शहर के भवनों की सभी छतों की रंगाई का कार्य नियमित रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तम सुझाव प्रस्तुत करने वाले पहले तीन नागरिकों को पांच-पांच हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि सुझाव वेबपोर्टल पर ऑनलाइन भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App