शुभ्र ज्योत्सना योजना से मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा

By: Jan 10th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – हरियाणा सरकार वर्ष 2015 में शुभ्र ज्योत्सना योजना से लोगों को विशेष सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिन लोगों ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष करते हुए जेल में यातनाएं सहन की थीं, प्रदेश के उन लोगों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आपात स्थिति के शिकार इन सदस्यों व परिवार के सदस्यों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्तडा.एसएस फू लिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान यातनाएं सहने वाले लोगों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शुभ्र ज्योत्सना योजना में शामिल लोगों को हरियाणा परिवहन की बसों में पति एवं पत्नी दोनों को मुफ्त यात्रा के अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आपालकाल के दौरान लोकतंत्र की बहाली के लिए सघंर्ष करने वाले शुभ्र ज्योत्सना में शामिल लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की समय-समय पर जांच के लिए हरियाणा सिविल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति भी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App