शेष बचे बंद ट्रांसफार्मर आज होंगे बहाल

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

शिमला – प्रदेश में बर्फबारी के बाद बंद पड़े ट्रांसफार्मरों की बहाली का काम लगभग पूरा हो गया है। अब कुछ क्षेत्रों में कुछेक ट्रांसफार्मर ही शेष रह गए हैं, जिनकी मरम्मत का काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा। राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक अनुराग पराशर ने बताया कि बरसैणी और थलौट क्षेत्र में बिजली पूरी तरह बहाल कर दी गई है। शिमला क्षेत्र में 1042 ट्रांसफार्मरों में से 1039 ट्रांसफार्मरों, रोहड़ू क्षेत्र में 533 ट्रांसफार्मरों में से 525 ट्रांसफार्मरों, चौपाल क्षेत्र में 298 ट्रांसफार्मरों में से 256 ट्रांसफार्मर और ठियोग में 468 ट्रांसफार्मरों में से 453 ट्रांसफार्मरों को शुक्रवार को बहाल कर दिया गया है। करसोग और पांगणा क्षेत्र के प्रभावित 2451 ट्रांसफार्मरों में से 2393 ट्रांसफार्मरों की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। बरोट (टिक्कन) क्षेत्र में प्रभावित 78 ट्रांसफार्मरों में से 74 ट्रांसफार्मरों को बहाल कर दिया गया है।  जिला चंबा के कोटी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लगभग बहाल कर दिया गया है। भरमौर क्षेत्र में 59 ट्रांसफार्मरों में से 47 ट्रांसफार्मरों, तीसा क्षेत्र में 67 ट्रांसफार्मरों में से 62 ट्रांसफार्मरों, चंबा ग्रामीण क्षेत्र में शेष 14 ट्रांसफार्मरों में से 12 ट्रांसफार्मर और चंबा राख क्षेत्र में 25 ट्रांसफार्मरों में से 22 ट्रांसफार्मरों की विद्युत आपूर्ति को भी बहाल कर दिया गया है। बकलोह, भलेई, सलूणी और डल्हौजी क्षेत्र में प्रभावित 100 ट्रांसफार्मरों में से 95 ट्रांसफार्मरों की विद्युत आपूर्ति को भी बहाल कर दिया गया है। चंबा जिला में कुल 1814 ट्रांसफार्मरों में से 1786 ट्रांसफार्मरों की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App