शोघी-टुटीकंडी में दो प्राइमेट पार्क मंजूर

By: Jan 29th, 2017 12:15 am

उत्पाती बंदरों पर काबू पाने के लिए सेंट्रल जू अथारिटी ऑफ इंडिया ने दी स्वीकृति

NEWSशिमला— लंबे इंतजार के बाद अंततः सेंट्रल जू अथारिटी ऑफ इंडिया ने हिमाचल के प्राइमेट पार्कों को मंजूरी प्रदान कर दी है। ये दोनों पार्क चरणबद्ध तरीके से शिमला के शोघी व टुटीकंडी में स्थापित किए जाएंगे। इससे पहले सीजेडए ने कुछ आपत्तियां लगाई थीं, जिन्हें दुरूस्त करके भेजा गया था। शनिवार को ही इस आशय की सूचना वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को दी गई है। इससे पहले जो प्रस्ताव सीजेडए को भेजा गया था, उसमें कहा गया था कि प्राइमेट पार्क के लिए वित्तीय सहायता राज्य सरकार देने के लिए रजामंद है, लिहाजा सीजेडए जल्द ही इसकी अनुमति प्रदान करे, ताकि तारादेवी के समीप चिन्हित स्थान पर हिमाचल का पहला प्राइमेट पार्क स्थापित किया जा सके। इसमें यह भी कहा गया था कि वानरों के हैबिट्स व हैबीटेट का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वानरों को चिकित्सीय संबंधी सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे पहले सिम्बलवाड़ा में भी ऐसे ही प्रोजेक्ट की तैयारी थी, मगर इसकी अनुमति नहीं मिल सकी। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था कि लंबे समय तक वानरों को एन्क्लोजर में नहीं रखा जा सकता। अब जो प्राइमेट पार्क तारादेवी के समीप स्थापित किया जा रहा है, वह एक सेंक्चुरी की शक्ल का होगा, जिसमें वानरों को बंधक बनाने जैसी कोई भी कवायद नहीं होगी। उन्हें न केवल दो वक्त का खाना मुहैया करवाया जाएगा, बल्कि नियमित आधार पर उनका मेडिकल चैकअप भी होगा। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से स्टरलाइजेशन के बाद पकड़े गए वानरों को यहां रखा जाएगा। प्रोजेक्ट यदि सफलता की कसौटी पर सही उतरता है तो हमीरपुर, सोलन व प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे प्राइमेट पार्क स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में वानरों की संख्या सवा तीन लाख आंकी गई है। अब तक सवा लाख वानरों की स्टरलाइजेशन की जा चुकी है। पिछले हफ्ते से इस कार्य को फिर से शुरू किया गया है। इसमें हर दिन तेजी लाई जा रही है।

प्रदेश में नौ स्टरलाइजेशन सेंटर

हिमाचल में स्थित नौ स्टरलाइजेशन सेंटर्ज में हर रोज लगभग पांच बंदरों की स्टरलाइजेशन की जा रही है। अब सीजेडए द्वारा शोघी व टुटीकंडी में प्राइमेट पार्क को मंजूरी दे दी है। इससे अब किसानों व बागबानों को बड़ी राहत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App