संगड़ाह की दो सड़कें अब भी बंद

By: Jan 13th, 2017 12:05 am

संगड़ाह  —  नए साल की पहली बर्फबारी से बंद हुई उपमंडल संगड़ाह की चार में से दो मुख्य सड़कें गुरुवार को 144 घंटे बाद भी यातायात के लिए नहीं खोली जा सकी तथा क्षेत्र की दर्जन भर पंचायतें यातायात, विद्युत व संचार व्यवस्था ठप होने से छह दिन बाद भी शेष दुनिया से कटी रही।  संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर बर्फ हटाने में लगी एक निजी जेसीबी का चालक अथवा आपरेटर जहां छुट्टी पर चला गया, वहीं संगड़ाह-गत्ताधर मार्ग पर मौजूद एक जेसीबी का ईंधन खत्म हो गया। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की तीन दर्जन पंचायतों को बिजली सेवा देने वाले ददाहू व चाढ़ना सब-डिवीजन की लाइन अथवा सेवाओं में हालांकि सुधार है, मगर पनोग सब-डिवीजन की लाइन की मरम्मत लंबित है। क्षेत्र की सांगना, सताहन, भलाड़, बढ़ोल, डसाकना, खड़ाह व बयोंग आदि पंचायतों में 144 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति ठप है तथा गत्ताधार सेक्शन में क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर गुरुवार को जहां दो किलोमीटर के करीब बर्फ हट सकी, वहीं गत्ताधर मार्ग पर एक किलोमीटर सड़क से खबर लिखे जाने तक बर्फ हट सकी। विद्युत बोर्ड के एसडीओ चाढ़ना शेर सिंह के अनुसार अधिकतर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा कि छह जेसीबी व दो डोजर बर्फ हटाने में लगे हैं, जिनमें से चार प्राइवेट जेसीबी हैं। संगड़ाह-नौहराधार व सोलन-मिनस सहित अन्य सड़कों से बर्फ हटा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App