संगड़ाह में एक साल में तैयार होगा मिनी सचिवालय

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सवा साल के इंतजार के बाद आखिर 7.07 करोड़ के लघु सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया तथा जल्द शेष बजट मिलने पर एक साल के भीतर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही भवन तैयार हो जाएगा। नए साल के दूसरे दिन अथवा सोमवार को जेसीबी व टिप्पर आदि मशीनों तथा मजदूरों के साथ जोर-शोर से काम कर चुकी युनिप्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक विपिन मदान व साइड इंजीनियर के अनुसार विभाग के दावे के मुताबिक यदि एक माह में शेष बजट उपलब्ध हुआ तो एक साल के भीतर भवन तैयार होगा। इससे पूर्व करीब छह साल लंबित रहे करीब 16 करोड़ के कालेज भवन संगड़ाह का निर्माण भी उक्त कंपनी री-टेंडर के बाद डेढ़ साल के अंदर कर चुकी है जिसका करीब 30 लाख का भुगतान सवा साल से लंबित है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिप्रो ने भवन के निर्माण कार्य का ठेका करीब पांच करोड़ में लिया है तथा बिजली व अन्य सुविधाआंे को लगाकर 7.07 करोड़ में मिनी सचिवालय भवन तैयार होगा। भवन के लिए अभी तक 50 लाख का बजट विभाग के संगड़ाह मंडल को मिला है, जिससे करीब एक माह तक काम चल सकता है। उक्त भवन बनने से संगड़ाह ब्लॉक की 721,018 की आबादी को एक छत के नीचे कई कार्यालय अथवा सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंंबर, 2015 को शिलान्यास किए जाने के बावजूद मिनी सचिवालय का निर्माण शुरू न होने व संगड़ाह में विद्युत उपमंडल, 33 केवी सब-स्टेशन, बीपीईओ कार्यालय, कालेज में साइंस की कक्षाएं, एसडीपीओ तथा ज्यूडीशियल कोर्ट शुरू करने जैसी घोषणाएं व चुनावी वायदों को भाजपा व कांग्रेस विरोधी दल मुद्दा बना चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App