संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग छोटी गाडि़यों के लिए खुला

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

संगड़ाह— भारी हिमपात से बंद उपमंडल की संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर शनिवार को आठवें दिन आखिरकार छोटे वाहन चल पड़े तथा विभाग के अनुसार एक-दो दिन में बसें भी चल पड़ेंगी। संगड़ाह-चौपाल मार्ग जहां हरिपुरधार तक छोटे वाहनों के लिए खुल गया, वहीं संगड़ाह-गत्ताधर मार्ग पर भी बर्फ हटने का काम जोरों पर है। गत शुक्रवार रात्रि आए बर्फीले तूफान के बाद बंद हुई क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों में से नौहराधार-हरिपुरधर-रोनहाट व संगड़ाह-नौहराधार सड़कों पर तीन दिन पहले ही बसें चल पड़ी हैं। शनिवार को खुली सड़क में से मात्र 12 से 14 फुट हिस्से से बर्फ हटने तथा सड़क पर बर्फ व पाले की परत शेष होने के चलते बस चालकों व निगम के अड्डा प्रभारी के अनुसार इन पर बसें निकालना अभी संभव नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App