संघर्ष को बयान करती ‘वन इन ए बिलियन’

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— सतनाम सिंह भामरा पंजाब के बालोके नामक गांव की एक मशहूर हस्ती हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन में पहले भारतीय के रूप में चयनित होकर अपने राज्य और देश दोनों को गौरवांन्वित किया था। उस समय से सतनाम एक ऐसे नामचीन शक्स में तबदील हो गए हैं, जो भारत और दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए समर्पण, कड़ी मेहनत और निष्ठा का प्रतिनिधित्व करते हैं। न्यूयॉर्क के एमी अवार्ड विजेता निर्देशक रोमन गाकोस्की द्वारा निर्मित ‘वन इन ए बिलियन’ नामक एक फीचर लेंथ डॉक्यूमेंटरी सतनाम सिंह भामरा की इस रोचक कहानी को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित करती है। पंजाब के एक दूर-दराज के गांव में जन्मे सतनाम को बहुत कम आयु में बास्केटबाल से रू-ब-रू होने का अवसर प्राप्त हुआ था। सतनाम ने उस समय बास्केटबाल की दुनिया में प्रवेश किया जब सारा देश पूरी तरह से क्रिकेट में डूबा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने की यात्रा में सतपाल ने अनेकों विरोधाभासों पर विजय प्राप्त की ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App